बड़ी अजीब है हमारे समाज की नज़र, यहां परिस्थिति के साथ सोच बदलती है, और इंसान के साथ नज़रिया. वेश्याओं के लिए हमारे समाज की न सोच अच्छी...
बड़ी अजीब है हमारे समाज की
नज़र, यहां परिस्थिति के साथ सोच बदलती है, और इंसान के साथ नज़रिया.
वेश्याओं के लिए हमारे समाज की न सोच अच्छी है, न नज़रिया. वेश्यावृत्ति
में लड़कियां अपनी इच्छा से कम और मानव तस्करी का शिकार बन कर ज़्यादा आती
हैं. किसी के लिए ये मजबूरी का कदम है तो किसी के लिए ज़रूरत.
कोलकाता के पश्चिमी हिस्से में स्थित सोनागाछी में लगभग 14,000 लड़कियां और महिलाएं इस व्यवसाय में हैं. इनमें काफी संख्या में नाबालिग लड़कियां शामिल हैं.
COMMENTS